स्कूटी वाहन के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले प्रकरण में एक और आरोपी को किया गया गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया जा रहा प्रस्तुत.
September 12, 2024दिनांक 07 सितंबर 2024 को एक आरोपी गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर ₹74,000 कीमत मूल्य का 07 किलो 400 ग्राम गांजा के सांथ एक स्कूटी वाहन एवं एक मोबाइल किया गया था जप्त.
थाना गिधौरी पुलिस द्वारा प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने पर आरोपी दिलीप को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाइल, गांजा बिक्री रकम का फोन-पे स्क्रीनशॉट किया गया जप्त.
समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 12 सितंबर / ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना गिधौरी पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 07 सितंबर 2024 को थाना गिधौरी पुलिस टीम द्वारा गिधौरी-सारंगढ़ सड़क मार्ग में ग्राम घटमड़वा में नाकाबंदी कर स्कूटी वाहन से गांजा तस्करी करने वाले एक आरोपी शेख इरफान को गिरफ्तार कर आरोपी से ₹ 70,400 मूल्य का कुल 07 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक स्कूटी वाहन एवं एक मोबाइल जप्त किया गया था।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी से विस्तृत पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन से प्रकरण में एक अन्य आरोपी दिलीप का भी संलिप्त होना पाया गया। प्रकरण में थाना गिधौरी से निरीक्षक के.सी.दास थाना प्रभारी गिधौरी, प्रधान आरक्षक पीलाराम, आरक्षक रामलाल, साइबर सेल से आरक्षक मिलन साहू एवं मुकेश की टीम द्वारा आरोपी दिलीप को हिरासत में लिया गया था, जिससे पूछताछ पर आरोपी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शेख इरफान के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री/तस्करी करना स्वीकार किया गया। आरोपी से एक नग मोबाइल एवं मादक पदार्थ गांजा बिक्री रकम फोन-पे का स्क्रीनशॉट की कॉपी जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी दिलीप उम्र 35 साल निवासी ग्राम पौड़ी कला थाना तखतपुर जिला बिलासपुर को आज दिनांक 11 सितंबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।