पोषण ट्रैकर एप्प में कमजोर प्रदर्शन करने वाले 34 अधिकारी – कर्मचारियों को नोटिस जारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा,12 सितम्बर 2024/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभागीय योजनाओं हेतु पोषण ट्रेकर एप्प भारत शासन द्वारा संचालित है।उक्त एप्प में आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर से बच्चों की उपस्थिति ,गरम भोजन प्रदाय, आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने, बच्चों को गरम भोजन खिलाते हुए फोटोग्राफ एवं अन्य विभागीय गतिविधियों की एंट्री किया जा रहा है। राज्य शासन से जारी रिपोर्ट माह अगस्त 2024 में जिले की स्थिति कमजोर होने पर प्रतिदिन नियमित समीक्षा ऑनलाईन बैठक के माध्यम् से किया जा रहा है। 10 सितम्बर को दैनिक रिपेार्ट में कमजोर प्रदर्शन करने वाले लगभग 34 कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब 3 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

इनमे बलौदाबाजार एकीकृत बाल विकास परियोजना से श्रीमती प्रभा मांडले सेक्टर बलौदाबाजार शहरी, श्रीमती सुनीता वर्मा सेक्टर पनगांव, श्रीमती निमर्ला वर्मा सेक्टर रिसदा, श्रीमती भुनेश्वरी गोस्वामी सेक्टर रवान, श्रीमती हीरामती लहरे सेक्टर रिसदा, एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा से भाटापारा ग्रामीण सुश्री तारणी साहू,सेक्टर भाटापारा ग्रामीण, श्रीमती ललिता मिश्रा भाटापारा शहरी 2, श्रीमती सरला नेताम बिटकुली, श्रीमती संध्या शर्मा खैरी, सुश्री वंदना बड़ा मोपका, श्रीमती तिलकुंवर वर्मा सिंगारपुर, श्रीमती प्रमिला वर्मा टोनाटार, एकीकृत बाल विकास परियोजना कसडोल से श्रीमती लक्ष्मी साहू सेक्टर कटगी, लवन परियोजना से श्रीमती प्रमिला पटेल सेक्टर धारासिव, श्रीमती देवकी लाहोद, श्रीमती शांति पटेल मरदा, पलारी परियोजना से श्रीमती सविता साहू अमेरा, मल्काखान अमेरा 2, श्वेता रात्रे कुसमी, श्रीमती लकेश्वरी साहू संडी एकीकृत बाल विकास परियोजना सिमगा से सुश्री नेहा सोनवानी बनसांकरा, जयश्री वर्मा दामाखेड़ा, श्रीमती सरिता वर्मा हिरमी, श्री पुरूषोत्तम पाटले लिमतरा, श्रीमती सरस्वती बघेल नवापारा, श्रीमती चित्ररेखा सिरमौर सेक्टर रवान, श्रीमती लीला वर्मा सिमगा, श्रीमती अल्बिसिया केरकेट्टा सुहेला, सोनाखान परियोजना से सुश्री पुजा धु्रव बार, एवं बोरसी सेक्टर, श्रीमती संगीता साहू सेक्टर चांदन शामिल है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!