छत्तीसगढ़ सरकार का कुपोषण उन्मूलन का अभियान : कांसाबेल परियोजना के 159 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का उत्सव, बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा

छत्तीसगढ़ सरकार का कुपोषण उन्मूलन का अभियान : कांसाबेल परियोजना के 159 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का उत्सव, बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा

September 12, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 12 सितंबर/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कांसाबेल के समस्त 159 आंगनबाड़ी केन्द्र में वजन त्यौहार का शुभारंभ किया गया है। जिसमें प्रत्येक सेक्टरवार कलस्टर में अधिकारी,कर्मचारियों की वजन निगरानी कराने का आदेश अनुविभागीय अधिकारी (रा.)  बगीचा द्वारा बनाये गये है। जिसमें प्रत्येक कलस्टर में आं.बा. केन्द्रों में  पोषण माह  के साथ वजन त्यौहार का आयोजन किया गया है।

बाल विकास परियोजना कांसाबेल अंतर्गत सेक्टर खुटेरा में जनप्रतिनिधि (बीडीसी) श्रीमती अमरबेला एक्का, परियोजना अधिकारी सुश्री फबियोला खलखो, सेक्टर पर्यवेक्षक, प्राचार्य श्री कमल चन्देल, प्रधान पाठक श्री अनुरंजन खेस्स एवं ग्राम पंचायत के सरपंच श्री हर्ष विजय खाखा तथा सचिव श्रीमती चन्द्रवती, रोजगार सहायक श्रीमती प्रेमा सिदार के साथ समस्त पंचायत खुटेरा के आं.बा. कार्यकर्ताओं , ग्राम पंचायत के पंच गण एवं बच्चों के माता-पिता उपस्थित हुए।

वजन त्यौहार शुभारंभ करने से पहले सभी जनप्रतिनिधियों, अतिथियों तथा समस्त माताओं एवं ग्रामिणजनों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। वजन त्यौहार आयोजन के संबंध में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती रजनी केरकेटट्ा के द्वारा बच्चों के उम्र अनुसार वजन उचाई लम्बाई पर विस्तार से जानकारी दिया गया। परियोजना अधिकारी कांसाबेल सुश्री फबिओला खलखो द्वारा वजन त्यौहार मनाने के उदेद्श्य पर विस्तार से प्रचार-प्रसार एवं सही वजन लेने का निर्देश दिया गया।

सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती रजनी केरकेटट्ा के द्वारा इलेक्ट्रानिक वजन मशीन साल्टर वजन मशीन, इन्फैंटोमीटर और स्टेडियों मीटर के द्वारा वजन व उचाई, लम्बाई कैसे मापा जाता है समझाईश दिया गया। खुटेरा सरपंच श्री हर्ष विजय खाखा एवं सचिव श्रीमती चन्द्रवती द्वारा बच्चों का वजन व उंचाई लेने का शुभारंभ किया गया। उसके बाद वहां उपस्थित सभी 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन उंचाई लम्बाई लिया गया साथ ही बालक-बालिकाओं का ग्रोथ चार्ट के अनुसार सामान्य, मध्यम एवं गंभीर कुपोषित का रंग एवं लम्बाई, उंचाई बच्चें के पोषण स्तर की रिपोर्ट पालक को कार्ड के माध्यम से दिया गया। कार्ड में बच्चों को सुपोषित रखने हेतु निम्न उपाय का पालन करने की विभाग द्वारा समझाई दिया गया।