राष्ट्रीय पोषण माह : बागबहार में आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन, तहसीलदार ने किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 13 सितम्बर/ राज्य में चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशानुसार लगातार अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को तहसीलदार बागबहार कृष्णमूर्ति दीवान द्वारा बागबहार तहसील के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र तारकेला, मकरचुआ, बागबहार एवं कोडारपारा का निरीक्षण किया गया।

जहां उन्होंने केंद्रों में व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए चलाये गए वजन त्यौहार के तहत बच्चों की जांच का अवलोकन करते हुए बच्चों का वजन भी अपने समक्ष करा कर जांच की गई। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों को दिए जाने वाले नास्ते एवं भोजन के संबंध में जानकारी लेते हुए केंद्र में साफ सफाई एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। केंद्र में बच्चों को दी जाने वाली शालापूर्व शिक्षा के लिए आवश्यक सामग्रियों को जांच करते हुए उन्होंने बच्चों की उपस्थिति एवं पंजियों के संधारण की स्थिति का भी अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!