सोशल मीडिया दोस्त ने तोड़ा विश्वास, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
September 15, 2024समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 15 सितंबर/ सरगुजा पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 16/08/24 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिड़िता की जानपहचान सोशल मीडिया के जरिये रायगढ़ निवासी घनश्याम महंत से हुआ था। घटना दिनांक 22/09/18 को आरोपी घनश्याम महंत पिड़िता को अपने किराये के रूम में ले जाकर शादी करने का झांसा देते हुए जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया है।
घटना दिनांक के पश्चात भी आरोपी द्वारा लगातार पिड़िता के साथ दिनांक 05/11/22 तक जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं। अब आरोपी पिड़िता से शादी करने से इंकार कर रहा है, मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 483/24 धारा 376 (2) (ढ) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को रायगढ़ रवाना किया गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम घनश्याम महंत उम्र 31 वर्ष साकिन कटईपाली थाना छाल जिला रायगढ़ का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीगार निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक देवेंद्र पाठक, अनिल सिंह परिहार शामिल रहे।