आपरेशन मुस्कान : सितंबर माह के 15 दिवस के भीतर 26 गुम बालक/बालिकाओं की पतासाजी कर बरामद करने में जांजगीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चाम्पा, 16 सितंबर / पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में गुम/अपहृत बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने के कार्य को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस जांजगीर-चाम्पा द्वारा गुम इंसान एवं अपृहत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु 01 सितंबर 2024 से आपरेशन मुस्कान अभियान प्रारंभ किया गया है, जो लगातार माह सितंबर तक चलेगा।

इसी क्रम में दिनांक 01 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024 तक 15 दिवस के भीतर आपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत जिले में गुम बालक/बालिका दस्तायाब हेतु थाना/चौकी स्तर पर गठित टीमों के द्वारा महाराष्ट्र, जम्मु कश्मीर से तथा छ.ग. के अलग-अलग जिलों से गुम बालक बालिका को सकुशल बरामद कर दस्तयाब किया जाकर उनके परिजनों को सकुशल सुपूर्द किया गया है।

इस प्रकार जिले के गुम/अपहृत 04 बालक एवं 22 बालिका को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया तथा प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाकी जी जा रही है।  जिला पुलिस जांजगीर-चाम्पा द्वारा अपरेशन मुश्कान अभियान के अंतर्गत गुम/अपहृत बालक बालिका की पतासाजी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!