मारपीट प्रकरण के फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 18 सिंतबर / कोतवाली पुलिस ने 27 नवंबर 2023 को हुई एक मारपीट की घटना में फरार आरोपी मनीष निकुंज को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल द्वारा लगातार गंभीर मामलों के फरार आरोपियों की जानकारी मुखबीरों से ली जा रही है, इसी तारतम्य में पुलिस को यह सफलता मिली।

रिपोर्टकर्ता श्रीमती गीताबाई सारथी निवासी चांदनी चौक रायगढ़ ने 27 नवंबर 2023 को थाना कोतवाली में अपने बेटे सचिन सारथी और पति हेमलाल के साथ झगड़े, मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 27 नवंबर की सुबह पुरी बगीचा के पास आरोपी समीर उरांव एवं उसके साथियों ने सचिन और उसके पिता हेमलाल सारथी के साथ मारपीट की थी। थाना कोतवाली में मारपीट की रिपोर्ट पर आरोपी समीर उरांव एवं उसके साथियों पर नामजद अपराध क्रमांक 823/2023 धारा 294, 506, 323, 34 आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

आहत सचिन को आयी गंभीर चोटों पर उसे रायपुर रिफर किया गया था, विवेचना के दरम्यान प्रकरण में धारा 307,147,148, 336 आईपीसी जोड़कर 5 फरवरी और 21 मार्च 2024 को फरार आरोपी – (1) समीर उरांव पिता नवीन उरांव 18 साल, (2) राजू उरांव पिता सोनऊ उरांव 47 साल, (3) शंकर उरांव पिता चैनलाल उरांव 36 साल, (4) फोक्स उर्फ प्रकाश उरांव पिता बरातु उरांव 26 साल सभी निवासी मधुबन पारा रायगढ़, (5) विधि के साथ संघर्षरत बालक को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है। घटना में शामिल आरोपी मनीष उरांव के फरार रहने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 299 जा.फौ. के अंतर्गत कार्रवाई कर आरोपियों के विरूद्ध चालान पेश किया गया था।

आज दिनांक 18 सिंतबर 2024 को संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पेट्रोलिंग के दौरान फरार आरोपी मनीष निकुंज पिता संजय निकुंज मधुबनपारा, थाना कोतवाली रायगढ़ के संबंध में थाना प्रभारी को सूचना मिली, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। शीघ्र आरोपी के विरूद्ध पूरक चालान पेश किया जावेगा। इस गिरफ्तारी में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!