थाना मणिपुर पुलिस की सफलता : सरगुजा पुलिस की सतर्कता से गुमशुदा नाबालिग दस्तयाब, किया गया परिजनों को सुपुर्द.

थाना मणिपुर पुलिस की सफलता : सरगुजा पुलिस की सतर्कता से गुमशुदा नाबालिग दस्तयाब, किया गया परिजनों को सुपुर्द.

September 20, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 20 सितंबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया द्वारा थाना मणिपुर में दिनांक 18 सितंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग लड़की जो 15 सितंबर 2024 की रात्रि बिना बताए घर से कहीं चली गई है, जो अगले दिन भी घर वापस नहीं लौटी है। बालिका के परिजनों ने आसपास के संभावित जगहों पर तलाश किया, जो पता नहीं चलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है।

दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में अपराध क्रमांक – 296/2024 धारा 137(2) भारतीय नागरिक संहिता का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा गुम बालिका की लगातार पतासाजी करते गवाहों से पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण कर बालिका को दस्तयाब किया गया। बालिका से पूछताछ के उपरांत उसके परिजनों को सुपुर्दनामा पर दिया गया। इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक अतुल शर्मा, महिला आरक्षक किरण कमलावती की सक्रिय भूमिका रही है।