अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी प्रकरण में फरार उड़ीसा राज्य निवासी तीसरे आरोपी को किया गया गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी प्रकरण में फरार उड़ीसा राज्य निवासी तीसरे आरोपी को किया गया गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.

September 21, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 21 सितंबर / ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना गिधौरी पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ-सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 07 सितंबर 2024 को थाना गिधौरी पुलिस टीम द्वारा गिधौरी-सारंगढ़ सड़क मार्ग में ग्राम घटमड़वा में नाकाबंदी कर स्कूटी वाहन से गांजा तस्करी करने वाले एक आरोपी शेख इरफान को गिरफ्तार कर आरोपी से ₹70,400 कीमत का कुल 07 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एक स्कूटी वाहन एवं एक मोबाइल जप्त किया गया था। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में संलिप्तता के आधार पर एक अन्य आरोपी दिलीप निवासी तखतपुर को भी गिरफ्तार किया गया। विवेचना के क्रम में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कि इस सप्लाई चैन में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान के संबंध में पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही लगातार जारी है।

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन से प्रकरण में एक अन्य आरोपी सुकांत डीगल का संलिप्त होना पाया गया। आरोपी सुकांत डीगल द्वारा ही पूर्व में गिरफ्तार अन्य दो आरोपियों को उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री किया गया था। प्रकरण में थाना गिधौरी एवं साइबर सेल की टीम द्वारा आरोपी सुकांत डीगल को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ पर आरोपी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शेख इरफान एवं दिलीप के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री/तस्करी करना स्वीकार किया गया। आरोपी से एक नग मोबाइल एवं मादक पदार्थ गांजा बिक्री रकम में से बचा रकम ₹800 जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी सुकांत डीगल उर्फ परसु उम्र 40 साल निवासी ग्राम गटंगी थाना बालीमुडा जिला कंधमाल उड़ीसा को दिनांक 20 सितंबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है।