स्वच्छता पखवाड़ा : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने निकाली रैली, दिया स्वच्छता का संदेश, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने ग्रामीणों को किया जागरूक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 21 सितंबर/ स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, दोकड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत खूंटीटोली गांव में एक भव्य स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में विद्यालय के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक रैली निकाली।

रैली के दौरान छात्रों ने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” जैसे नारों के साथ स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वच्छता रैली में छात्रों ने साफ-सफाई के महत्व, पर्यावरण संरक्षण और व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। छात्रों के उत्साह और समर्पण से पूरा क्षेत्र गूंज उठा, जिससे स्थानीय लोग भी प्रेरित हुए।

इसके साथ ही, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था, बल्कि छात्रों को अपने माता-पिता और परिवार के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने के लिए प्रेरित करना भी था। प्रत्येक छात्र ने अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाया और उसकी देखभाल का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सलमोन तिर्की ने छात्रों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे विचारों और सामाजिक जिम्मेदारियों की भी सफाई है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज और पर्यावरण की स्थापना के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान आवश्यक है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी रूपचंद बघेल ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं है, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह अभियान समाज में स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे आगे भी निरंतर चलाने की आवश्यकता है।

इस स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम ने छात्रों और स्थानीय समुदाय को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया, जिससे यह कार्यक्रम सफल और सराहनीय साबित हुआ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!