बिलासपुर : पंचायत बैठक में हंगामा कर शासकीय कार्य में बाधा डालने और ग्राम सचिव के साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी न्यायिक हिरासत में
September 21, 2024पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा अपराधियों पर लगातार कड़ी कार्यवाही करने का दिया गया है निर्देश
अपराध पंजीबद्ध कर की गई त्वरित कार्यवाही, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
नाम आरोपी – राकेश कुमार दुबे पिता स्व. भगवान दत्त दुबे उम्र 50 वर्ष निवासी जैतपुर पु.स.के. मल्हार थाना मस्तूरी जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 21 सितंबर / प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20 सितंबर 2024 को ग्राम सचिव जैतपुर प्रार्थिया किरणलता खांडेकर, पंचायत के सरपंच, पंच व ग्रामीणों के साथ पंचायत भवन में मासिक बैठक कर शासकीय कार्य का निर्वहन किया जा रहा था, बैठक के दौरान आरोपी राकेश दुबे वहाँ पहुंचकर मृत्यु प्रमाण-पत्र में हस्ताक्षर करने बोला, जिस पर सचिव ने बताया कि आपके पिता की मृत्यु बिलासपुर के जिस अस्पताल में हुई है उनकी रिपोर्ट के आधार पर बिलासपुर से ही मृत्यु प्रमाण-पत्र बनेगा, बोलने पर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर हाथ-मुक्का से मारपीट कर अश्लील गाली-गलौच करने लगा।
उपरोक्त के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर निर्देश प्राप्त कर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश दुबे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। उल्लेखनीय हैं कि आरोपी राकेश दुबे द्वारा पूर्व में भी शासकीय सेवक के साथ मारपीट, गाली-गलौच व शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जा चुका हैं, जिसमें भी अपराध पंजीबद्ध हैं।