ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान जारी : चालानी कार्यवाही के साथ निःशुल्क हेलमेट वितरण.

ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान जारी : चालानी कार्यवाही के साथ निःशुल्क हेलमेट वितरण.

September 23, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 22 सितंबर / पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में जिले के ब्लैक स्पॉट चिन्हित क्षेत्रों में सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से पुलिस जागरूकता और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज नेशनल हाईवे 49 पर ग्राम जोरापाली के समीप बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 500/- रुपये की चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया गया।

इस अभियान में डीएसपी हेड क्वार्टर श्री अखिलेश कौशिक, ट्रैफिक डीएसपी श्री रमेश चन्द्रा और कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक श्री त्रिनाथ त्रिपाठी-थाना कोतरारोड़ और यातायात के जवान उपस्थित थे। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के साथ-साथ अन्य यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि हेलमेट न केवल कानून का पालन है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा का महत्वपूर्ण साधन भी है।

अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात के कुछ प्रमुख नियमों के सदैव पालन करने की समझाइश.

1.सिग्नल का पालन : रेड लाइट पर रुकना और सही समय पर गाड़ी चलाना।

2.ओवरस्पीडिंग से बचना : गति सीमा का पालन करें, खासकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में।

3.मोबाइल फोन का उपयोग न करें : वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करना।

4.सीट बेल्ट का उपयोग : चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें।

5.नशे में वाहन न चलाना : शराब पीकर या किसी अन्य नशे की स्थिति में वाहन चलाने से बचें।