अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का सुनहरा अवसर : जशपुर में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 30 अक्टूबर अंतिम तिथि

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 22 सितम्बर/ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अध्ययनरत् शासकीय, अशासकीय, आईटीआई, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी एवं प्राचार्या, संस्था प्रमुखों को वर्ष 2024-25 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन पंजयीन, स्वीकृति की प्रारंभ तिथि एवं अंतिम तिथि की सूचना प्राप्त हो सके।

शिक्षा सत्र वर्ष 2024-25 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12 वीं से उच्चतर) के आवेदन, पंजीयन एवं स्वीकृति की कार्यवाही वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर ऑनलाइन प्रारंभ किया गया है।

निर्धारित तिथि अनुसार राज्य में अध्ययनरत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 09 सितम्बर से 30 अक्टूबर 2024 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 16 सितम्बर से 14 नवम्बर 2024 तक एवं सैंक्शन आर्डर लॉक करने 16 सितम्बर 2024 से 21 नवम्बर 2024 तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृति नहीं किए जाएंगे। ड्राफ्ट प्रपोजल एवं सैंक्शन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो संस्था प्रमुख स्वतः ही जिम्मेदार होंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!