राशनकार्डों के ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 सितम्बर : हितग्राही पास के किसी भी उचित मूल्य दुकान में जाकर करा सकते हैं ई-केवाईसी.

राशनकार्डों के ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 सितम्बर : हितग्राही पास के किसी भी उचित मूल्य दुकान में जाकर करा सकते हैं ई-केवाईसी.

September 24, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर 24 सितम्बर / खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत् प्रचलित राशनकार्डों के ई-केवाईसी की तिथि 30 सितम्बर 2024 तक निर्धारित है। जिले में कुल 2 लाख 51 हजार 203 राशन कार्ड प्रचलन में है। जिसमें कुल 9 लाख 06 हजार 624 सदस्य है। जिसमें से 7 लाख 18 हजार 573 सदस्य का ई-केवाईसी किया जा चुका है।

शेष राशन कार्ड हितग्राहियों की ई-केवाईसी सुविधा हेतु संबंधित उचित मूल्य दुकान में जाने आवश्यकता नहीं है। पास के किसी भी उचित मूल्य दुकान में जाकर ई-केवाईसी कराया जा सकता है, चाहे वह उचित मूल्य दुकान अन्य राज्य का ही क्यों न हो।