प्रवर्तन टीमें यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखें : राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति एवं चेकिंग के संबंध में दिए गए निर्देश

प्रवर्तन टीमें यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखें : राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति एवं चेकिंग के संबंध में दिए गए निर्देश

September 26, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ रायपुर, 26 सितम्बर/ सचिव एवं आयुक्त परिवहन एस. प्रकाश एवं अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने आज यहां संयुक्त रूप से परिवहन विभाग की समस्त प्रवर्तन टीमों (उड़नदस्ता) बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की और विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। प्रवर्तन टीमों को राजस्व लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व प्राप्तियों के लिए सार्थक प्रयास करने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर सार्वजनिक यातायात के साधनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

अपर परिवहन आयुक्त ने उड़नदस्ता टीमों को चेकिंग के दौरान यात्री वाहनों में स्पीड गवर्नर तथा वीएलडी डिवाईस फिटेड और चालू हालत हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यात्री बसों में निर्धारित किराया सूची दृष्टिगोचर रूप से चस्पा हो, यह भी देखा जाए। यात्री वाहनों में इसका उल्लंघन पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही तथा परमिट निरस्तीकरण का प्रस्ताव मुख्यालय भेजवाने के निर्देश प्रवर्तन टीमों को दिए गए।

अपर परिवहन आयुक्त ने लिकेज मार्गों में चेकिंग का सघन अभियान संचालित करने के साथ ही शासन के आदेश अनुसार कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के निर्देश भी दिए गए। प्रवर्तन अमले को सभी मार्गों की चेकिंग तथा जनसामान्य से बेहतर संवाद स्थापित करने की भी हिदायत दी गई।