जशपुर पुलिस के दबाव में झारखंड के दो गौ तस्करों ने किया सरेंडर, तीन पिक-अप सहित 36 गोवंश किए गये थे बरामद… आरोपियों को भेजा गया जेल.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 27 सितंबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रकाश किस्पोट्टा उम्र 45 वर्ष ग्राम खरवाटोली ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 19 सितंबर 2024 के प्रातः 6.30 बजे सूचना मिली थी कि इसके ग्राम खरवाटोली ढोटो जंगल में 03 पिक-अप खड़ी है एवं उसमें अज्ञात आरोपियों का गौ-वंश लोड है। तब वह अपने गांव के ग्रामवासियों के साथ जाकर मौके पर देखा कि एक पिक-अप वाहन क्रमांक जेएच 01 ई.आर 3237 में तीरपाल बंधा हुआ था, जिसको खोलकर देखे तो 12 नग मवेशी लोड था, दूसरे सोल्ड पिक-अप योध्दा में 12 नग गाय एवं बछिया तथा पिक-अप नम्बर जे.एब. 01 एफ.डी. 7481 में 12 नग मवेशी गाय, बछिया व बैल को क्रूरतापूर्वक झारखण्ड की ओर ले जा रहे थे। तीनों पिक-अप एवं 36 नग मवेशियों का मुल्य 12,02,000/- रूपये का है। तीनों पिक-अप वाहन चालक मवेशियों एवं पिक-अप को छोड़ के भाग गये हैं। अज्ञात पिक-अप वाहन चालकों के विरुद्ध धारा छ.ग. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 36 नग मवेशियों व पिक-अप वाहन को उसी दिनांक को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। जप्तशुदा मवेशियों का स्वास्थ परीक्षण कराने के पश्चात गौ शाला को देखरेख हेतु सौपा गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा इस प्रकरण के आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, पुलिस के भारी दबाव में आकर दिनांक 26 सितंबर 2024 को आरोपी 1. मो. महफुल अंसारी उम्र 27 वर्ष निवासी सिसई गुमला (झारखण्ड), 2. रेहान अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी सिसई गुमला (झारखण्ड) के द्वारा थाना में सरेंडर करने के उपरांत उनसे पूछताछ किया गया। जो उक्त पिक-अप वाहन में खरसिया से मवेशी तस्करी करने का अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, पुलिस के दबाव में आकर पिक-अप वाहन को खरवाटोली जंगल में छोड़ कर भाग गए। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर उन्हें दिनांक 26 सितंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!