मुसलाधार बारिश एवं पानी के तेज बहाव के कारण तालासीली और सरबकोंबो में क्षतिग्रस्त हुई पुलिया एवं अवरुद्ध हुवे मार्ग की शीघ्र मरम्मत कर आवागमन पुनः शुरू कराने का जशपुर विधायक ने दिया निर्देश.

मुसलाधार बारिश एवं पानी के तेज बहाव के कारण तालासीली और सरबकोंबो में क्षतिग्रस्त हुई पुलिया एवं अवरुद्ध हुवे मार्ग की शीघ्र मरम्मत कर आवागमन पुनः शुरू कराने का जशपुर विधायक ने दिया निर्देश.

September 28, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 28 सितंबर / जशपुर विधानसभा क्षेत्र की सक्रिय विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने जशपुर कलेक्टर को निर्देशित करते हुवे कहा है कि तालासीली और सरबकोंबो में अवरुद्ध हुवे मार्ग का मरम्मत जल्द पूर्ण करा आवागमन पुनः शुरू कराये।

ज्ञातव्य है कि लगातार हो रही मुसलाधार बारिश और बारिश के पानी से हुवे बहाव के कारण तालासीली और सरबकोंबो में पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से यहां मार्ग अवरुद्ध हो गया है, मार्ग अवरुद्ध होने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया, उक्त गंभीर समस्या को त्वरित संज्ञान में लेते हुवे जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल से चर्चा करते हुवे स्पष्ट निर्देश दिया है कि बच्छराँव-साहीडांड-सरकोम्बो होते हुए बगीचा आवागमन का प्रमुख मार्ग है, जल्द ही उक्त मार्ग और क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत कार्य पूर्ण करायें।

इस मूलभूत समस्या के त्वरित निदान हेतु पाइप लगा पानी का निकासी और पुलिया मरम्मत का उपाय लगाने का निर्देश जशपुर विधायक ने दिया है। क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया के मरम्मत की आवश्यक व्यवस्था एवं आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था करने के त्वरित निर्देश का पालन करने के साथ-साथ विधायक ने कहा कि बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुवे सड़कों, रपटा, पुल और पुलिया के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर त्वरित मरम्मत पर कार्य करें। विधायक ने कहा कि क्षतिग्रस्त पल पुलिया एवं नदी-नालों के उपर से बह रहे पानी से बचाव के लिए पुलिया और रपटा के दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर तत्काल सरकारी कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये और मैदानी अमला को जमीनी स्तर का आंकलन कर यथा स्थिति के बारे में तत्काल सूचित करने का प्रयास करें।