पुलिस जन-चौपाल : चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम गोपालपुर में अपराधों के प्रति लोगों को किया जागरूक.

पुलिस जन-चौपाल : चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम गोपालपुर में अपराधों के प्रति लोगों को किया जागरूक.

September 28, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 28 सितंबर / आज थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा ग्राम गोपालपुर में पुलिस जनचौपाल” का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों को विभिन्न अपराधों और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर जागरूक किया गया। इस अवसर पर साइबर क्राइम, महिला संबंधी अपराध, बाहरी व्यक्तियों से असुरक्षा, सोना-चांदी की सफाई के नाम पर ठगी और बाहरी व्यक्तियों द्वारा गांव के समीप डेरा डालने और चोरी करने जैसी घटनाओं से सावधान रहने के लिए जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया।

इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी ने अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाने का आग्रह किया। थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने ग्रामीण महिलाओं को इस दिशा में आगे बढ़ने और सामुदायिक सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए “ग्राम सुधार सुरक्षा समिति” का गठन किया गया, जिसमें गांव की 26 महिला सदस्यों ने अपना नाम दर्ज कराया है। समिति का उद्देश्य गांव में छोटे विवाद, आपसी झगड़े और सामाजिक बुराइयों पर नियंत्रण पाना और जागरूकता बढ़ाना है। भविष्य में इस समिति का और विस्तार करते हुए इसे अधिक प्रभावी बनाने की योजना है। जन-चौपाल में गांव के पंच, सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं और पुरुष, उपस्थित थे। पुलिस जनचौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों को अपराध से बचाव के उपाय सिखाना और गांव को एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण प्रदान करना है।