किराना दुकान से चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : दो आरोपी किये गए गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
September 29, 2024थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई कड़ी वैधानिक कार्यवाही.
आरोपियों के कब्जे से किराना दुकान से चोरी किया किराना सामान एवं कॉस्मेटिक सामान किया गया बरामद.
मामले में सम्मिलित अन्य आरोपी फरार हैं, जिनका पता तलाश जारी हैं.
समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 29 सितंबर / प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सुहैल खान साकिन रायकेरा टोकोपारा सीतापुर द्वारा दिनांक 24 सितंबर 2024 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थी काराबेल में मैनपाट चौक के पास किराना दुकान का संचालन करता हैं। दिनांक 23 सितंबर 2024 को प्रार्थी शाम को अपना दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। अगले दिन वापस दुकान आकर देखा तो दुकान के पीछे दीवाल में सेंध लगा हुआ था। प्रार्थी द्वारा दुकान का सामान मिलान किये जाने पर दुकान में रखा सामान तेल, पान मसाला, बिस्किट एवं अन्य कॉस्मेटिक सामान सहित दुकान में रखा हुआ 5000/- नगद किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया था। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 284/24 धारा 331(4), 305, 317(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर घटना कारित करने वाले संदेहियों के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे। मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही जलिन्दर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम जलिन्दर सिंह उम्र 36 वर्ष साकिन बिरिमकेला ऊपरपारा थाना बतौली का होना बताया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किराना दुकान से किराना सामान एवं कॉस्मेटिक सामान की चोरी की घटना कारित कर उक्त सामान कपाटबहरी सीतापुर निवासी जोसफ लकड़ा को देना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले में खरीददार आरोपी जोसफ लकड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपना नाम जोसफ लकड़ा उम्र 27 वर्ष साकिन कपाटबहरी सीतापुर का होना बताया गया, आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, मामले में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं, जिनका पता तलाश किया जा रहा हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उपनिरीक्षक रघुनाथराम भगत, आरक्षक पंकज सिंह, आरक्षक पंकज देवांगन, आरक्षक सेवक राम, आरक्षक धनकेश्वर यादव सम्मिलित रहे।