जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कल देर शाम सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के साथ-साथ ग्रामीण थाना क्षेत्रों के संवेदनशील क्षेत्रों में चलाया गया सतत चेकिंग अभियान.
September 29, 2024राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में शहर को 08 जोन में विभक्त कर 64 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा चलाई गई सघन चेकिंग.
पुलिस टीम को अभियान के दौरान सुनसान तालाबों, ठेलों एवं खुले स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं आसामजिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु किया गया था निर्देशित.
चेकिंग अभियान के दौरान निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश एवं संपत्ति सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों का गुजर-बसर चेक कर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने दी गई सख्त हिदायत.
समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 29 सितंबर / जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल के दिशा निर्देशन में कल देर शाम शहरी थाना क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को मोटर सायकल पेट्रोलिंग एवं पैदल गश्त कर असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। अभियान के दौरान सुनसान तालाबों, ठेले एवं अन्य खुले स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं संपत्ति सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों की चेकिंग करने सहित निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश की चेकिंग करने एवं देर रात तक खुले दुकानों को समय पर बंद करवाने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों द्वारा देर शाम रक्षित केंद्र पहुंच कर पुलिस टीम को ब्रीफ किया गया एवं पुलिस बल को कर्तव्य हेतु रवाना किया गया।
मोटर सायकल पेट्रोलिंग एवं पैदल गश्त के दौरान राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 64 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग की गई एवं निगारानी गुंडा बदमाशों को किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल होना पाये जाने पर और सख़्ती से कार्यवाही किये जाने की सख्त चेतावनी दी गई। संपत्ति सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों की चेकिंग कर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने सख्त हिदायत दी गई, पुलिस टीम द्वारा देर रात तक खुले हुए दुकानों के संचालकों को कड़ी समझाईस देते हुए समय पर दुकान बंद करने को कहा गया, साथ ही देर रात तक अकारण घूम रहे युवकों से भी सघन पूछताछ कर कड़ी चेतावनी दी गई।
चेकिंग अभियान के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आमित पटेल, थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर एवं थाना मणिपुर के पुलिस अधिकारी कर्मचारी सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल रहे।