10 रास मवेशियों की तस्करी कर रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

थाना दुलदुला में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 07/22 धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषि पशु परि. अधि. 2004 का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14.01.2022 को थाना दुलदुला को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बम्हनी से घुमाडांड़ जाने वाली कच्ची सड़क तरफ से कुछ लोग 10 रास मवेशियों को बेदर्दी से मारते-पीटते, हांकते हुये झारखंड प्रांत की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक संतोष सिंह हमराह स्टॉफ के मौके पर जाकर आरोपियों की घेराबंदी कर पूछताछ करने पर अपना नाम 1-अब्दुल रजाक, 2-जुबेर शाह, 3-अल्ताफ शाह, 4-अफसर खान सभी निवासी साईंटांगरटोली का होना बताये। मवेशियों को ले जाने के संबंध में धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर वैद्य दस्तावेज की मांग किया गया, जो कोई कागजात नहीं होना बताया।

मामले में आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर थाना दुलदुला में अप.क्र. 07/22 धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. के अंतर्गत अपराध दर्ज कर 10 रास मवेशी कीमती लगभग 65,000 रू. को जप्त कर प्रकरण के आरोपीगण-1-अब्दुल रजाक उम्र 45 साल, 2-जुबेर शाह उम्र 20 वर्ष, 3-अल्ताफ शाह उम्र 22 साल, 4-अफसर खान उम्र 20 वर्ष सभी निवासी साईंटांगरटोली चौकी लोदाम को दिनांक 14.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक संतोष सिंह, स.उ.नि. दिलबंधन भगत, प्र.आर 170 सुषील तिर्की, प्र.आर. 723 आदित्य कुमार साय, आर. 531 दिनेश पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!