अग्निवीर भर्ती : लिखित परीक्षा में जशपुर जिले के 223 अभ्यर्थी उत्तीर्ण… दिया जा रहा है उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण.
October 3, 2024लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा 04 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ में होगी आयोजित.
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 03 अक्टूबर / भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में जशपुर जिले से कुल 223 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिला प्रशासन की पहल से लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत स्तर पर योग्य प्रशिक्षकों द्वारा 1.6 कि.मी. दौड, बीम पुल अप, 9 फीट गड्ढा कूदना तथा बैलेंसिग बीम में चलना इत्यादि का निःशुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षण विद्यालय, महाविद्यालय में उपलब्ध क्रीड़ा अधिकारियों, पुलिस बलों के शारीरिक प्रशिक्षक तथा भूतपूर्व सैनिक प्रशिक्षकों के माध्यम से दिया जा रहा है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा 04 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ में आयोजित होना है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, वे अपने समस्त दस्तावेज सहित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में अपना पंजीयन कार्यालय के फोन नम्बर 9827547848 पर सम्पर्क कर सकते हैं।