संदीप लकड़ा हत्याकांड में पुलिस की सफलता : गोवा से गोदाम रखवाले को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी 40 हजार का इनाम हुआ घोषित, अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 4 अक्टूबर / थाना सीतापुर अंतर्गत ग्राम बेलजोरा निवासी मृतक दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा की हत्या कर शव को ग्राम लुरेना बड़वापाट कमलेश्वरपुर स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे गड्ढे में छुपाकर ऊपर से  कांक्रिट करा देने के मामले में सरगुजा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मृतक दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा के शव को निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे गड्ढे से बरामद किया गया एवं मृतक के शव को बरामद कर मामले में अपराध क्रमांक 219/24 धारा 365, 323, 302, 201, 212, 34, 506,147, 120 (बी) भा.द.सं. एवं 3 (2) (5) एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत पूर्व में 07 आरोपियों (01) प्रत्युश पाण्डेय, (02) गुड्डू कुमार, (03) तुलेश्वर तिवारी, (04) शैल शक्ति साहू, (05) गौरी तिवारी, (06) दीपांशु महाराज, (07) जहांगीर अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। घटना का मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी मामले में फरार चल रहे हैं, प्रकरण के फरार आरोपी अभिषेक पाण्डेय की गिरफ़्तारी पर सार्थक सूचना प्रदान करने पर 40000/- (चालीस हजार रुपये) ईनाम की उद्घोषणा की गई हैं साथ ही प्रकरण में आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपी मो. सब्बा अंसारी का पता तलाश कर गोवा से पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम मो. सब्बा अंसारी उम्र 30 वर्ष साकिन कुसमई धौरिया थाना बिरनी जिला गिरिडीह झारखण्ड का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक 07 जून 2024 को आरोपियों द्वारा दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा को मारपीट कर अत्यधिक घायल अवस्था में हाथ-पैर बांधकर आमाटोली गोदाम मे बंद किये जाने के पश्चात पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जहांगीर अंसारी के साथ में उक्त गोदाम की रखवाली किया गया था। आरोपी मो. सब्बा अंसारी द्वारा हत्या की घटना से अवगत होने के पश्चात भी प्रकरण की सूचना पुलिस को ना देकर आरोपीगणों का सहयोग करना पाया गया। आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर प्रकरण में बतौर आरोपी नाम जोड़ कर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। प्रकरण के मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी का मामले में गिरफ़्तारी किया जाना शेष हैं, पुलिस टीम सरगर्मी से फरार आरोपियों की पता तलाश कर रही हैं, जल्द ही मामले के फरार आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!