कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र में स्वच्छता ही सेवा एवं रक्तदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
October 8, 2024समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 8 अक्टूबर/ कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, रायगढ़ में स्वच्छता ही सेवा एवं रक्तदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.ए.के.सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय एवं छात्रावास के आस-पास की साफ-सफाई की गई। इस दौरान महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली, परिचर्चा, निबंध लेखन काव्यपाठ आदि शामिल था।
इसी तारतम्य में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रात: 9.00 बजे रक्तदान करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई और महाविद्यालय में जागरूकता से संबंधित रक्तदान जागरूकता के बारे में विभिन्न प्रतियोगिता एवं रंगोली कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बीज में रखी गई थी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जी.आर.राठिया द्वारा रक्तदान के महत्व एवं भारत में रक्त की आवश्यकता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। गत 2 अक्टुबर 2024 को मेघा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को अपने आस-पास को स्वच्छता बनाये रखने एवं समाज में जागरूकता फैलाने हेतु शपथ दिलाई गई।