मुख्यमंत्री के निर्देश पर जशपुर में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत: पत्थलगांव में मोतियाबिंद शिविर का सफल आयोजन

Advertisements
Advertisements

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में कुल 35 मोतियाबिंद मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 9 अक्टूबर/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जिले के दूरस्थ इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री के द्वारा जिले के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित अन्य मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने स्वास्थ्य अधिकारियों को भी स्वास्थ्य केंद्रों के लगातार निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया है।

इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य अधिकारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में कुल 35 मोतियाबिंद मरीजों के आंखों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर डॉ. रजत टोप्पो एवं डॉ. अनिता मिंज नेत्र रोग विशेषज्ञ सीएच सी पत्थलगांव के द्वारा किया गया। ऑपरेशन में नेत्र विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!