साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा : रायगढ़ पुलिस ने रामलीला मंच के माध्यम से दिया साइबर सुरक्षा का संदेश, किया प्रचार-प्रसार.
October 9, 2024रायगढ़ पुलिस ने साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा के द्वारा हजारों लोगों को किया साइबर अपराधों से सावधान.
समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 8 अक्टूबर / साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत आज रायगढ़ जिले में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह शासकीय अधिकारीगण, कॉलेज छात्र-छात्राओं और एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं देर रात रामलीला मैदान में शहरवासियों को जागरूक करने हेतु साइबर सेल और समाजसेवी संस्था दिव्य-शक्ति समूह के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित होकर जनसमूह को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “साइबर अपराधों से बचने का सबसे सशक्त उपाय जागरूकता है। एक जागरूक नागरिक कभी भी साइबर अपराधियों के जाल में नहीं फंसेगा।” उन्होंने सभी से अपील की कि वे रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा और #Cyber_subah अभियान से जुड़ें और #Cyber_subah के मैसेज को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप्स (जैसे फ्रेंड्स ग्रुप, कॉलोनी ग्रुप, सामाजिक ग्रुप ऑफिस ग्रुप और अन्य) के माध्यम से जागरूकता संदेशों को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि समाज के हर व्यक्ति तक साइबर सुरक्षा का संदेश पहुंच सके।
कार्यक्रम में डीएसपी साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय ने उपस्थित लोगों को साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों को सरल भाषा में समझाया और बताया कि कैसे अनजान कॉल्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी या बैंकिंग विवरण साझा करने से बचना चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन खरीदारी करते समय सावधानी बरतने की भी सलाह दी।
इस अवसर पर डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीसीपी ट्रैफिक रमेश चंद्रा, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रशांत राव और दिव्य शक्ति समूह की ज्योति अग्रवाल, कविता बेरीवाल, सुमन सेरावगी, मनीषा वर्मा, चंद्रकांत पंजाबी, राजेश अग्रवाल सहित रामलीला समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने बड़े उत्साह से रामलीला देखने आए व्यक्तियों और आसपास के दुकान एवं राहगीरों में करीब 1000 नग साइबर जागरूकता पाम्पलेट्स का वितरण किया गया और उपस्थित जनसमूह को साइबर सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
महिला सेल प्रभारी मंजू मिश्रा और साइबर सेल की पूरी टीम ने भी इस जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। सभी उपस्थित लोगों ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।