जशपुर जिले में महाअभियान चलाकर 15 से 18 आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों का प्राथिकता से किया जा रहा है टीकाकरण, अब तक कुल 32,856 विद्यार्थियों का किया जा चुका है टीकाकरण

जशपुर जिले में महाअभियान चलाकर 15 से 18 आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों का प्राथिकता से किया जा रहा है टीकाकरण, अब तक कुल 32,856 विद्यार्थियों का किया जा चुका है टीकाकरण

January 15, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु 03 जनवरी 2022 स महाअभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के सभी विकासखंड के चयनित शासकीय, निजी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण महाअभियान चलाकर पात्र विद्यार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं तक कुल दर्ज 45257 विद्यार्थियों में से 15 से 18 आयु वर्ष तक के 37707 विद्यार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिले ने 14 जनवरी की स्थिति में कुल 32,856 विद्यार्थियों का महाअभियान में टीकाकरण किया गया है। जिसके अंतर्गत  बगीचा विकासखण्ड में 5286, दुलदुला में 1984,  फरसाबहार में 3869, जशपुर में 5513, कांसाबेल में 2701, कुनकुरी में 4780, मनोरा में 2388 एवं पत्थलगांव में 6335 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया है। शेष विद्यार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सतत प्रयासरत है।