जल जगार महोत्सव में शासकीय बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय के छात्रों ने निभाई विधायक किया भूमिका

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ कुनकुरी, 10 अक्टूबर/ धमतरी जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश के घटते जल पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिये धमतरी जिले के गंगरेल ग्राम में स्थित रवि शंकर जलाशय में 5 एवं 6 अक्टूबर को जल जगार महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे संत गहिरागुरु विश्वविद्यालय की टीम ने शासकीय महाविद्यालय कुनकुरी के रासेयों कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामानुज प्रताप सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में भाग लिया।

जल जागर महोत्सव में महाविद्यालय के छात्र केविन भगत बी ए द्वितीय वर्ष व हेमंती बी ए प्रथम वर्ष ने जल संरक्षण के विभिन्न विषयों पर सुझाव दिये। महाविद्यालय के प्राचार्य व रा से यों जिला संगठक प्रो विनायक साय ने विद्यार्थियों की सफलता पर  प्रसन्नता व्यक्त कि व समस्त प्राध्यापकों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!