साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान : जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अभियान के अंतर्गत गरबा एवं रामलीला आयोजन स्थल पर जाकर लगातार किया जा रहा है सायबर अपराधों के प्रति जागरूक.

साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान : जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अभियान के अंतर्गत गरबा एवं रामलीला आयोजन स्थल पर जाकर लगातार किया जा रहा है सायबर अपराधों के प्रति जागरूक.

October 11, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 11 अक्टूबर / पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा, रायपुर के निर्देशन पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को भाटापारा में आयोजित गरबा कार्यक्रम एवं रामलीला कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण सांथ ही सिमगा नगर में आयोजित गरबा कार्यक्रम में थाना प्रभारी सिमगा एवं रक्षित निरीक्षक बलौदाबाजार द्वारा विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम के बारे में बताया गया। इस बीच पुलिस टीम द्वारा यह भी बताया गया कि आज के समय में कैसे साइबर प्रहरी अभियान से जुड़ कर आप सभी स्वयं जागरूक रहे एवं स्वयं जागरूक रहकर दूसरों को भी जागरूक करें।

आस दौरान पुलिस टीम ने बताया कि साइबर अपराधी लगातार नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। एक समय था जब ओटीपी से ठगी की शिकायतें ज्यादा आती थीं, लेकिन अब डिजिटल अरेस्ट और शेयर मार्केट ट्रेडिंग जैसे जटिल तरीकों से अपराधी लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। खासकर पढ़े-लिखे लोग इस प्रकार के धोखाधडी का शिकार बन रहे हैं। उन्होंने महिलाओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की सुरक्षा के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स को ऑन करने और टू-स्टेप वेरिफिकेशन का उपयोग करने की सलाह दी।