चीतल के शिकार कर मांस को बोरी में भरकर भाग रहे दो अपराधी को किया गया गिरफ्तार : वन विभाग की कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार, 11 अक्टूबर/ वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार के निर्देशानुसार त्यौहार के सीजन के संवेदनशीलता को देखते हुए सभी वनक्षेत्रों में नियमित गस्ती एवं जांच नाकों पर सघन गस्त/निरीक्षण की जा रही है। जिसके तहत आज सामान्य जांच के दौरान जांच नाका पकरीद में एक कार स्वीफ्ट क्रमांक CG 04 DD 0810 जो बेरियर से मुड़कर भाग रहा था जिसका संदेह के आधार पर पीछा किया गया। उक्त कार द्वारा 02 जांच नाकों को तोड़ते हुए कार को ग्राम अल्दा के जंगल में छोड़कर सवार जंगल की तरफ भाग गये जिसे वनमण्डल के संयुक्त टीम द्वारा तुरतुरिया के जंगल में 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं पूछताछ किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम कुल पांच व्यक्तियों के द्वारा जंगल में चीतल का शिकार कर काटकर बोरी में भरकर ले जा रहे थे। जिसे भागते हुए डर कर रास्ते में फेका गया है। अभियुक्तों के निशानदेही पर बोरी में भरकर फेके गये वन्यप्राणी चीतल के मांस को बरामत कर जब्त किया गया है एवं वन्यप्राणी अपराध में संलिप्त 02 अभियुक्तों अनिल चौधरी एवं हेतराम गौतम जिला महासमुन्द से और पूछताछ की जा रही है। वन्यप्राणी अपराध में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पतासाजी कर वन्यजीव (संरक्षण) 1972 के विभिन्न धाराओं के तहत् आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई के दौरान देवपुर,बारनवापारा, कोठारी एवं बल्दाकछार परिक्षेत्र के कर्मचारियों का संयुक्त योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!