विजयादशमी पर्व के पावन अवसर पर सरगुजा पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में शस्त्र पूजन एवं वाहन पूजन कार्यक्रम किया गया संपन्न

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा शस्त्र पूजन के पश्चात किया गया हर्ष फायर, वाहनों की हुई विधि विधान से पूजा पाठ

सरगुजा जिले के सभी थानों/चौकियो में भी शस्त्र पूजन कार्यक्रम विधि विधान से हुआ संपन्

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 12 अक्टूबर/ विजयादशमी पर्व पर सरगुजा पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र अम्बिकापुर समेत सभी थाना/चौकियो में सुबह शस्त्रो एवं वाहनों की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई, शस्त्र पूजन के बाद हवन भी किया गया, जिले में शांति व्यवस्था सहित क़ानून व्यवस्था बनी रहे इसके साथ ही सरगुजा पुलिस आमजनो को त्वरित न्याय दिलाने की भी सहायक सिद्ध हो, इन्ही कामनाओ के साथ शस्त्र एवं वाहन पूजन पश्चात पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हर्ष फायर किए, हर साल की तरह इस साल भी विजयादशमी पर्व के अवसर पर परम्परागत ढंग से रक्षित केंद्र स्थित शस्त्रागार कक्ष में रखे हथियारों को बाहर निकाल कर साफ सफाई करने के बाद पूजा-अर्चना की गई एवं पूजा पश्चात हथियारों को वापस शस्त्रागार में सुरक्षित रखा गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भा.पु.से.) ने कहा कि विजयादशमी पर्व के मौक़े पर शस्त्रों की पूजा का गौरवशाली इतिहास रहा हैं, पुलिस शस्त्रों के माध्यम से शक्ति की पूजा करती है, विजयादशमी का पर्व हमें धैर्य के साथ सत्य मार्ग का अनुसरण करने की सीख देती हैं, इसके साथ ही पुलिस लाइन में पारंपरिक तरीके से वाहनों की पूजा की गई, इसी तरह से सरगुजा जिले के सभी पुलिस थानों/चौकियो में शस्त्रों की थाना प्रभारियों द्वारा पूजा-अर्चना की गई, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है।

शस्त्र पूजन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, डिवीजनल कमांडेंट श्री राजेश पाण्डेय, नगर सेना कमांडेंट श्री शिवकुमार कठोतिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत , सहित पुलिस लाइन के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!