नई दिशा अभियान के अंतर्गत नवोदय विद्यालय लवन में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

बलौदाबाजार-भाटापारा, 14 अक्टूबर / कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में जिले के युवाओं को नशा से बचाने नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत नई दिशा कार्यक्रम के माध्यम से लगातार जागरूकता शिविर का आयोजन किए जा रहे है। इसी तारतम्य में आज नगर पंचायत लवन स्थित नवोदय विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 वीं से 12 वीं के लगभग 374 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

शिविर में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अरविंद गेडाम ने बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीडित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। सरकार इन पीड़ित को नशे के चंगुल से छुडाने के लिए नशामुक्ति अभियान चलाती है,शराब और गुटखें पर रोक लगानें के प्रयास करती है। नशा एक अभिशाप है। यह एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशे के लिए समाज में शराब गांजा.मांग. अफिम,जर्दा, गुटखा,तम्बाकू और घुमपान सहित चरस,स्मैक,कोकिन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक दवाओं और पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है।

गौरतलब है कि मादक पदार्थों के सेवन की समस्या से निपटने और भारत को नशामुक्त बनाने के उददेश्य से 15 अगस्त 2020 को नशामुक्त भारत अभियान (छडठ।) की शुरुआत की गई. जिसके तहत देश में नशीली दवाओं के उपयोग के मामले में सबसे अधिक संवेदनशील 272 जिला की पहचान की गई। इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को नशा से दूर रहने के नियम और नीतिपूर्ण बातों का जानकारी देते हुए बचे रहने की सलाह भी दिये गये।

इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण अरविन्द गेडाम, मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता रोशन लाल, सखी वन स्टॉप सेंटर सुश्री तुलिका परघनिया, समाज शिक्षा संगठक फिरित राम पटेल, सहित समाज कल्याण विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!