बिलासपुर : दुर्गा विसर्जन के दौरान सिगरेट पीने से मना करने पर विवाद…तीन युवकों ने युवक पर चाकू से किया हमला… भेजे गये न्यायिक रिमाण्ड पर.
October 14, 2024रूखमणी काम्पलेक्स के अंदर हटरी चौक बिलासपुर में सिगरेट पीने से मना करने के विवाद को लेकर हुए झगडा मारपीट के बाद फरार हो गये थे आरोपीगण.
घटना कारित कर गिरफ्तारी से बचने दयालबंद रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास छिपे आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लोहे का बटनदार चाकू किया गया जप्त.
नाम आरोपी –
(1) मो. मुस्तकीम उर्फ नफीस खान पिता मो. मुख्तार खान उम्र 26 वर्ष निवासी भारतीय नगर तैय्यब मस्जिद के सामने एल-1 गली थाना सिविल लाईन बिलासपुर.
(2) सागर यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 वर्ष निवासी राज किशोर नगर राधिका विहार निखिल आश्रम के आगे थाना सरकण्डा बिलासपुर.
(3) विजय यादव पिता शिव कुमार यादव उम्र 22 वर्ष निवास जगमल चौक बर्फ फैक्ट्री के पास थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर। गिरफ्तारी – 03/14 अक्टूबर 2024
बिलासपुर, 14 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुरूषोत्तम पटेल पिता अवध राम पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी महर्षि स्कूल के पास मंगला चौक बिलासपुर थाना सिविल लाईन बिलासपुर ने दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को अपने साथियों के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी मो. मुस्तकीम उर्फ नफीस खान, सागर यादव एवं विजय यादव द्वारा रूखमणी काम्पलेक्स हटरी चौक बिलासपुर के पास दुर्गा विर्सजन झांकी देखने के लिए आये प्रार्थी के द्वारा सिगरेट पीने से मना करने पर बड़ा दादा बनता है कहते हुए मां-बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुए हांथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा मो. मुस्तकीम के द्वारा अपने पास रखे बटनदार चाकू निकाल कर आज तुम्हे खत्म कर दूंगा कहते हुए हत्या करने नियत से पेट में चाकू मारा है। प्रार्थी पीछे बचने के लिए हटा तो उसके कमर के बांये तरफ गंभीर चोटें आई हैं, जिससे प्रार्थी वहीं पर गिर गया। आरोपीगण भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गये।
प्रार्थी की रिर्पोट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक – 449 / 2024 धारा-109 (1),296,351 (3) 3 (5) बीएनएस, धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, जिन्हें मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी मो. मुस्तकीम उर्फ नफीस खान, सागर यादव एवं विजय यादव को रानी लक्ष्मी बाई स्कूल दयालबंद के पास पुलिस की तत्परता से आरोपियों को पकडा गया। पुछताछ पर आरोपीगणों के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का बटनदार चाकू को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया है, आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।