विश्व हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को: बीमारियों से बचाव का सबसे आसान तरीका, हर महत्वपूर्ण मौके पर धोएं हाथ

विश्व हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को: बीमारियों से बचाव का सबसे आसान तरीका, हर महत्वपूर्ण मौके पर धोएं हाथ

October 15, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 15 अक्टूबर/ विश्व हाथ धुलाई दिवस हर साल 15 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को साबुन और पानी से हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूक करना है। जानकारों के अनुसार हाथ धोकर भोजन करने से गंदगी से होने वाली कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

यूनिसेफ के तरफ से जारी संदेश में बताया गया है कि विश्व हाथ धुलाई दिवस पर हर महत्वपूर्ण मौके पर साबुन से हाथ जरूर धोना चाहिए। खाना खाने और परोसने से पहले, खाना बनाने और बच्चों को खिलाने से पहले, शौच के बाद और बच्चे के मल निपटान के बाद हाथ अच्छे से साफ करना चाहिए। इससे गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।