दुकान में अवैध रूप से भण्डारित 86 बोरी धान जब्त

January 16, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

अम्बिकापर, जिला प्रशासन द्वारा बिचौलियों एवं दुकानों में अवैध रुप से भण्डारित धान पर लगातार करवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को तहसीलदार अम्बिकापुर भूषण मंडावी के द्वारा दुकानों में अवैध  रूप से भण्डारित 86 बोरी धान जब्त किया गया।

श्री मंडावी ने बताया कि अम्बिकापुर जनपद के ग्राम मेण्ड्राकला में एक किराना दुकान के निरीक्षण में 40 बोरी तथा ग्राम बरढोढ़ी में  अजित किराना स्टोर्स में 46 बोरी धान को अवैध रूप से भण्डारित किया गया था। दुकानदारों से धान भंडारण के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई किंतु उन्होंने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को हिदायत दी है कि जिन उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी में अत्यधिक वृद्धि हो रही है उनकी सतर्कत से मॉनिटरिंग करें। दूसरे और तीसरे चरण के टोकन का सूक्ष्मता से जांच करें। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में अधिकांश वास्तविक किसान धान बेच चुके है लेकिन जिन किसानों ने  रकबा समर्पण नही किया है उनके खाते में बिचौलिए धान बेच सकते है इसलिए ज्यादा से ज्यादा रकबा समर्पण करायें।