पत्थलगाँव में ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिए मितानिनों और प्रशिक्षकों की बैठक आयोजित, टीबी मुक्त बनाने 6 मापदण्ड किए गए हैं निर्धारित

पत्थलगाँव में ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिए मितानिनों और प्रशिक्षकों की बैठक आयोजित, टीबी मुक्त बनाने 6 मापदण्ड किए गए हैं निर्धारित

October 16, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 16 अक्टूबर/ जिला स्तर पर टी बी मुक्त बनाने का आभियान जोर शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. मित्तल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगाँव के सभा कक्ष में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स मिंज द्वारा विकास खण्ड समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, मितानिनों और प्रशिक्षकों का बैठक लिया गया। बैठक में सभी 84 ग्राम पंचायतों को टी बी मुक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

टी बी मुक्त आभियान के तहत 6 मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं। जिसमें प्रति एक हजार जनसंख्या में 30 संदेहास्पद व्यक्तियों का खंखार जाँच करने एवं उनका यूडीएसटी, ट्रूनॉट, एचआइवी, शुगर जाँच कराना और जाँच कराने के उपरांत पॉजिटिव केस निकलने पर उसका निक्षय पोर्टल में ऑनलाइन एन्ट्री सुनिश्चित करने तथा पॉजिटिव व्यक्ति को दवाई देकर उपचार करने के निर्देश दिए गए।  बैठक में सभी चिकित्सक एवं विकास खण्ड नोडल अधिकारी टी बी उपस्थित थे।