जशपुर जिले में आज मिले 174 कोरोना संक्रमण के मामले, कुल 745 लोगो की हुई जांच, जिले की आज पाजीटीव दर हुई 23.36 प्रतिशत

January 16, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जशपुर जिले के अन्तर्गत कोरोना पॉजीटीव मामलों ने फिर पकड़ ली है रफ्तार। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला जशपुर की जिला सर्विलांस ईकाई द्वारा 16 जनवरी की जारी हुई जांच की रिपोर्ट के अनुसार पूरे जिले में कुल 174 मामले पाजीटीव पाये गये है। जिले भर में आज 745 लोगो की कोरोना जांच की गई थी। जिले की आज पाजीटीविटी दर 23.36 प्रतिशत बताई जा रही है। कोरोना से आज किसी की भी मृत्यु की जानकारी नही है।

कोरोना जांच में आज मिले कुल 174 पाजीटीव प्रकरणों में जशपुर में 65, लोदाम में 5, बगीचा में 13, दुलदुला में 8, कुनकुरी में 27, मनोरा में 2, फरसाबहार में 12, कांसाबेल में 22 तथा पत्थलगांव में 20 लोगों की रिपोर्ट पाजीटीव पाई गई है। वर्तमान में जिले में पाजीटीव मरीजों की संख्या 1083 हो गई है।

जिला एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिये जारी की गई गाईडलाईन एवं उल्लंघन पर हो रही कार्यवाही के बाद भी लोग कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति गंभीर नही दिखई देते है जिसके कारण संक्रमण की रफ्तार कभी कभार कम होने के साथ लगातार बढ़ रही है।

देखे आज का कोरोना मीडिया बुलेटीन……