3000 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन की तस्करी के मामले में सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, मामले में शामिल दूसरा स्थानीय आरोपी किया गया गिरफ्तार

3000 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन की तस्करी के मामले में सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, मामले में शामिल दूसरा स्थानीय आरोपी किया गया गिरफ्तार

October 16, 2024 Off By Samdarshi News

पुलिस टीम द्वारा मामले मे अभी तक कुल 05 आरोपियों कों किया गया हैं गिरफ्तार

अवैध लाभ अर्जन हेतु नशीला इंजेक्शन बिक्री करना पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही

अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी मे शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस की कार्यवाही आगे भी रहेगा निरंतर जारी।

अम्बिकापुर, 16 अक्टूबर/ प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी के मामले में शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसके साथ ही माल सप्लाईकर्ता, परिवहनकर्ता के साथ साथ स्थानीय स्तर पर नशीले इंजेक्शन की बिक्री करने वाले आरोपियों पर भी सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा पूर्व में दिनांक 17/06/24 को चठिरमा रोड़ मे वाहनों की सघन जांच के दौरान लटोरी तरफ से आ रही सफेद रंग की ऑल्टो कार क्रमांक जेएच/01/डीसी/3645 के चालक (01) पंकज धर दुबे आत्मज विनोद धर दुबे उम्र 28 वर्ष साकिन अचला नवाडीह थाना गढ़वा झारखण्ड के कब्जे से अलग अलग कार्टून मे कुल 3000 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल मात्रा 18000 मिली लीटर कुल किमती लगभग 10 लाख रुपये आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया था।

मामले में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी पंकजधर दुबे से जप्त प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ एवं माल सप्लाईकर्ता के बारे में पूछताछ किया गया, पूछताछ में आरोपी (02) संतोष कुमार महतो उम्र 49 वर्ष साकिन रजडेरवा ड़ाल्टेनगंज जिला पलामु झारखण्ड के ज्योति मेडिकल दुकान चंदवा लातेहार एवं (03) पंकज कुमार सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन ग्राम बेनी माली औरंगाबाद बिहार हाल मुकाम नबीनगर औरंगाबाद बिहार के भारत मेडिकल नबीनगर औरंगाबाद से सम्पर्क कर नशे का इंजेक्शन व दवा लाकर अम्बिकापुर में खपाना बताया था, पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी संतोष कुमार महतो एवं पंकज कुमार सिंह कों पूर्व मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, बाद मामले में अग्रिम जांच पश्चात स्थानीय स्तर पर नशीले इंजेक्शन की बिक्री करने वाले आरोपी (04)मो गुरफ़ान सिद्दीकी उम्र 45 वर्ष साकिन पुराना नगर निगम के पास ईमलीपारा थाना कोतवाली कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, मामले में स्थानीय स्तर पर नशीले इंजेक्शन खपाने में मो अमीन खान की भी संलिप्तता सामने आई थी, पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपी मो अमीन खान उर्फ़ बाबू उम्र 45 वर्ष साकिन ईमलीपारा थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अवैध लाभ अर्जन हेतु पंकजधर दुबे से प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन प्राप्त कर स्थानीय स्तर पर बिक्री करना स्वीकार किया गया साथ ही आरोपी नशे के इंजेक्शन को प्राप्त करने हेतु पंकज धर दुबे के बैंक खाता में रूपये ट्रांसफर करता था, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 364/24 धारा 22 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, अतुल सिंह, दीनदयाल सिंह, ऋषभ सिंह शामिल रहे।