पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कब्जे से नगद 2000/- रुपये एवं ताश के 52 पत्ते किये गए जप्त.
बंजारी रोड़ किनारे सार्वजनिक स्थान पर आरोपियों द्वारा खेला जा रहा था जुआ.
अंबिकापुर, 24 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 23 अक्टूबर 24 को थाना मणीपुर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई थी कि बंजारी रोड़ किनारे सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर ताशपत्ती के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर 04 आरोपियों को मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) सूरज विश्वास उम्र 26 वर्ष साकिन बंजारी थाना मणीपुर, (02) कुलदीप मुण्डा उम्र 38 वर्ष साकिन बंजारी थाना मणीपुर, (03) नरेश मुण्डा उम्र 28 वर्ष साकिन बंजारी थाना मणीपुर, (04) दुबे राम राजवाड़े उम्र 45 वर्ष साकिन जगदीशपुर थाना मणीपुर का होना बताया गया, आरोपियों के कब्जे से कुल 2000/- रुपये नगद एवं ताश का 52 पत्ता जप्त किया गया हैं। आरोपियों का कृत्य सदर धारा का होना पाये जाने से थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 333/24 धारा 3 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक कुश सोनी, आरक्षक सुरेश गुप्ता शामिल रहे।