चरित्र शंका कर हत्या के प्रयास के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : मामले का आरोपी पति किया गया गिरफ्तार…भेजा गया जेल.

Advertisements
Advertisements

अंबिकापुर, 25 अक्टूबर / सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया नानो टोप्पो साकिन कोसगा घुटरापारा थाना लखनपुर द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 03 सितंबर 2024 को प्रार्थिया अपने घर में अपने बच्चों के साथ सोई थी, कि प्रार्थिया का पति बाहर से दरवाजा बंद कर घर से बाहर चला गया और देर रात आकर दरवाजा खोलने के लिए चिल्लाते हुए गाली-गलौज देने लगा जो प्रार्थिया बोली की दरवाजा बाहर से बंद हैं तब प्रार्थिया का पति दरवाजा को लात मारकर खोला और प्रार्थिया को अवैध सम्बन्ध रखने की शंका करते हुए घर में रखा टांगी पकड़ कर अपनी पत्नी नानो टोप्पो को जान से मारने की नीयत से धारदार टांगी से प्राणघातक वार किया, जिससे प्रार्थिया को सिर, हाथ एवं पैर में चोट आया हैं, प्रार्थिया के बच्चे घटना के दौरान बीच-बचाव किये हैं, जिन्हें भी आरोपी धकेल कर भगा दिया था। प्रार्थिया को गंभीर चोट पड़ने पर बाद में गाँव का डॉक्टर आए और प्रार्थिया को लखनपुर अस्पताल ले गये, बाद में प्राथमिक उपचार पश्चात जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया, बाद में प्रार्थिया का ईलाज दिनांक 03 सितंबर 2024 से 13 सितंबर 2024 तक अलग-अलग हॉस्पिटल में हुआ हैं। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 258/24 धारा 109 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रार्थिया एवं मामले के गवाहों का कथन लेकर घटना-स्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी अनिल टोप्पो की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था। जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी अनिल टोप्पो की घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम अनिल टोप्पो उम्र 35 वर्ष साकिन कोसगा घुटरापारा थाना लखनपुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक को पत्नी नानो टोप्पो से लड़ाई झगड़ा विवाद हो रहा था, जिस पर आरोपी आवेश में आकर अपनी पत्नी को घर में रखे टांगी से गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या का प्रयास किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

error: Content is protected !!