मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर ग्राम गिंदोला निवासी दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
बलौदाबाज़र-भाटापारा, 25 अक्टूबर/ प्रार्थी संतोष कुमार ताम्रकार निवासी वार्ड क्र. 05 लवन द्वारा दिनांक 24.10.2024 को थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि यह जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है एवं ग्राम गिंदोला के शिवकुमार निराला को जानता पहचानता है। उसने ग्राम गिंदोला के कल्याण के सांथ मिलकर पूर्णानंद पटेल ग्राम गिंदोला के नाम पर दर्ज जमीन को फर्जी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति को छलपूर्वक पेश कर घोखाधडी करते हुए रकम ले लिया। आरोपियों द्वारा दिनांक 18.06.2024 एवं 19.06.2024 को जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर प्रार्थी से कुल 04 लाख रूपये ले लिया। रूपये वापस मांगने पर दोनों आरोपी अब बहाने बाजी कर रहे है तथा रुपये वापस नहीं कर रहे है। कि रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 439/2024 धारा 419,420,467,468 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना लवन से प्रधान आरक्षक मुकेश दीवान द्वारा त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपीगण शिवकुमार निराला एवं कल्याण सिंह को पता तलाश कर हिरासत में लिया गया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर उनके द्वारा जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर प्रार्थी से 04 लाख रुपए की रकम लेना स्वीकार किया गया। की प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 24.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. शिवकुमार निराला उम्र 27 साल निवासी ग्राम गिंदोला थाना लवन
2. कल्याण सिंह नवरंगे उम्र 68 साल निवासी ग्राम गिंदोला थाना लवन