ब्रेकिंग जशपुर : शिक्षकों के लिए खुशखबरी ! सहायक शिक्षक बने प्रधान पाठक, 15 दिन के भीतर ग्रहण करना होगा पदभार….देखें सूची व कीसे कहा मिल प्रभार..

ब्रेकिंग जशपुर : शिक्षकों के लिए खुशखबरी ! सहायक शिक्षक बने प्रधान पाठक, 15 दिन के भीतर ग्रहण करना होगा पदभार….देखें सूची व कीसे कहा मिल प्रभार..

October 26, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 26 अक्टूबर/ जिला प्रशासन ने एक बड़े फैसले में जिले के सैकड़ों सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत किया है। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नवीनतम नियमों के अनुसार, जिले के ‘ई’ और ‘टी’ संवर्ग के सहायक शिक्षकों को सातवें वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। ये पदोन्नतियां जिला शिक्षा अधिकारी, जशपुर के आदेश क्रमांक 8619 और 8621 के तहत की गई हैं। इन आदेशों के अनुसार, पदोन्नत शिक्षक अब प्राथमिक शालाओं में प्रधान पाठक के रूप में कार्य करेंगे।

शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को काउंसिलिंग आयोजित की गई और देर रात पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया। पूर्णतः पारदर्शी काउंसिलिंग के माध्यम से पदस्थापना की गई। काउंसिलिंग में दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई। टी संवर्ग में 136 और ई संवर्ग में 44 प्रधान पाठक बनाए गए हैं। पदोन्नत प्रधान पाठकों को नवीन संस्था में कार्यभार ग्रहण करने के लिए 15 दिवस का समय दिया गया है। 15 दिवस तक कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर पदोन्नति स्वमेव निरस्त माना जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. भटनागर ने बताया की प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों पर निर्धारित समय-सीमा में पदोन्नति की गई थी। शुक्रवार को पदोन्नत शिक्षकों के लिए पारदर्शी काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। काउंसिलिंग के बाद पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह पदोन्नति शिक्षा विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि इससे जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। नए प्रधान पाठक अपने अनुभव और ज्ञान के साथ स्कूलों में बेहतर नेतृत्व प्रदान करेंगे। इस पदोन्नति से शिक्षकों में उत्साह का माहौल है और उन्हें उम्मीद है कि वे अपने नए पदों पर जिले के बच्चों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।