बैटरी चोरी के प्रकरण में सरगुजा पुलिस की कार्यवाही : मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार… कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

अंबिकापुर, 26 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी राजेंद्र गुप्ता साकिन वार्ड नं. 08 थाना लखनपुर द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी घटना दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को अपने घर के सामने अपना महेन्द्र ट्रैक्टर खड़ा किया था, जिसमे बैटरी लगा हुआ था। रात करीबन 11:00 बजे उठकर देखा तो इसके ट्रैक्टर का बैटरी ट्रैक्टर में नहीं था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 259/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान एक संदेही ऑटो चालक लखनपुर बस्ती में घूमते हुए पाया गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अरुण केशरी उम्र 30 वर्ष साकिन सदर रोड़ अम्बिकापुर का होना बताया गया। संदेही से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी अम्बिकापुर का रहने वाला हैं और ऑटो चलाता हैं। घटना दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को ऑटो मे सवारी लेकर लखनपुर छोड़ने गया था, वापस आते समय रास्ते में सेन्ट्रल बैंक लखनपुर के पास खड़े महिंद्रा ट्रैक्टर का बैटरी, पाना-पेचकस की मदद से खोलकर चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर महिंद्रा ट्रैक्टर का बैटरी 01 नग कुल कीमत लगभग 7000/- रुपये बरामद किया गया हैं। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ऑटो एवं बैटरी खोलने में प्रयुक्त पाना पेचकस जप्त किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

error: Content is protected !!