CG BREAKING : मोतियाबिंद सर्जरी में लापरवाही पर नेत्र सहायक अधिकारी निलंबित

Advertisements
Advertisements

रायपुर, 27 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय में हुई मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान कई मरीजों की आंखों में संक्रमण हो जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने नेत्र सहायक अधिकारी सुश्री दिप्ती टोप्पो को निलंबित कर दिया है।

जांच में पाया गया कि मोतियाबिंद सर्जरी के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का समुचित रूप से पालन नहीं किया गया, जिसके परिणामस्वरूप मरीजों की आंखों में संक्रमण हो गया। सुश्री दिप्ती टोप्पो द्वारा अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई है।

निलंबन अवधि के दौरान सुश्री टोप्पो का मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दंतेवाड़ा में होगा। उन्हें सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने दिया जाएगा।

error: Content is protected !!