डाईट बस्तर में प्राचार्यों के नेतृत्व क्षमता विकास के संबंध में प्रशिक्षण प्रारंभ, 6 दिवसीय प्रशिक्षण में कोण्डागांव जिले के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य हो रहे हैं शामिल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जगदलपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्तर में कोण्डागांव जिले के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत प्राचार्यों के नेतृत्व क्षमता विकास के संबंध में 6 दिवसीय प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय प्रमुखों के नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। जिससे कि बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की क्षमताओं को विकसित कर शिक्षा गुणवत्ता के निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्तर की प्राचार्य श्रीमती सुषमा झा, एनसीईआरटी रायपुर के राज्य प्रभारी डी दर्शन, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्तर के जिला प्रभारी चन्द्रकांत पाणीग्राही, एवं सहायक जिला परियोजना अधिकारी केएस मरकाम सहित विषय विशेषज्ञगण उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्तर के प्राचार्य श्रीमती सुषमा झा ने प्रशिक्षण में उपस्थित प्राचार्य को प्रशिक्षण के उद्देश्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एनसीईआरटी रायपुर के राज्य प्रभारी डी दर्शन चंद्रकांत पाणीग्राही, केएस मरकाम, शिवलाल शर्मा, एसएन चांदेकर एवं एसएल जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्रमुखों के नेतृत्व क्षमता के विकास के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!