JASHPUR CRIME : जशपुर पुलिस द्वारा ससुराल में गांजा छिपाकर रखने वाले आरोपी को 9.5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

JASHPUR CRIME : जशपुर पुलिस द्वारा ससुराल में गांजा छिपाकर रखने वाले आरोपी को 9.5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

October 29, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर/ कुनकुरी, 29 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह को दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम जोरण्डाझरिया लारीपारा में रहने वाला नीलम लकड़ा जो काफी दिनों से अपने ससुराल में रह रहा है एवं अपने ससुराल के घर में खपाने के उद्देश्य से अवैध रूप से गांजा को रखा है। इस सूचना पर थाना तुमला से निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल

टीम द्वारा उक्त संदेही व्यक्ति के घर जाकर गांजा रखने के संबंध में पूछताछ करने के उपरांत बारीकी से तलाशी लेने पर उसके घर के एक हिस्से से प्लास्टिक बोरा में रखा हुआ 07 अलग-अलग पैकेट में कुल 09 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर गांजा को जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को खपाने एवं विक्रय करने के उद्देश्य से अपने पास रखना बताया। आरोपी नीलम लकड़ा उम्र 35 साल निवासी मेण्डेर का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत पराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।