राज्योत्सव-2024 : जिला मुख्यालय जशपुर में 5 नवम्बर को मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस, विभागीय प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

राज्योत्सव-2024 : जिला मुख्यालय जशपुर में 5 नवम्बर को मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस, विभागीय प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

October 29, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 29 अक्टूबर 2024 / राज्य शासन के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार विगत वर्ष की भांति छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर से भिन्न जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिला मुख्यालयों में 5 नवम्बर को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास विभागों की विभागीय प्रदर्शनी में उपलब्धियों, महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा 5 नवम्बर को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 01 से 6 नवम्बर तक जिला मुख्यालयों के समस्त शासकीय भवनों में रोशनी की जाएगी। शासन की जनकल्याणकारी तथा हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों में लोगों को लाभान्वित किए जाएंगे। जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में मंत्रीगण, सांसदों, विधायकगण, जन-प्रतिनिधि को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।