जशपुर : बैंक लोन के नाम पर 17 महिलाओं से 13 लाख की ठगी…आरोपी माँ-बेटा गिरफ्तार… कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

जशपुर : बैंक लोन के नाम पर 17 महिलाओं से 13 लाख की ठगी…आरोपी माँ-बेटा गिरफ्तार… कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

October 30, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर/कुनकुरी, 30 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना नारायणपुर क्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने दिनांक 23 अगस्त 2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि यह खेती, मजदूरी का कार्य करती है। वर्ष 2022 में इसके पूर्व परिचित पास के गांव के रहने वाले सुलोचनी सोनी, विनोद सोनी एवं अन्य के द्वारा इसके घर में आकर घर बनाने एवं शादी कराने के नाम से धोखे से चेतन बैंक का लोन फार्म भरवा कर एवं फिंगर प्रिंट लेकर कुल 60,000/- रूपये की ठगी की गई है। इसी प्रकार इसके लावा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम की अन्य 16 महिलाओं से अलग-अलग समय में जाकर विभिन्न बैंक जैसे – प्रगति बैंक, सूर्योदय बैंक, वेलस्टर बैंक, फिजन बैंक, बंधन बैंक का धोखे से लोन फार्म भरवाकर उनका फिंगर प्रिंट लेकर उनसे कुल रूपये 13,14,000/- (तेरह लाख चौदह हजार रूपये) ठगी करने की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद उक्त प्रकरण के आरोपीगण गांव छोड़कर फरार हो गये थे, पतासाजी की जा रही थी।

प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त प्रकरण के आरोपीगण मां-बेटा अपने ग्राम में आये हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना नारायणपुर से पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में इनके द्वारा उक्त ठगी के अपराध को अन्य दो आरोपियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया गया हैं, ठगी की गई रकम को खर्च कर देना बताये। दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।