जशपुर : बैंक लोन के नाम पर 17 महिलाओं से 13 लाख की ठगी…आरोपी माँ-बेटा गिरफ्तार… कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
October 30, 2024धोखे से विभिन्न बैंकों का लोन स्वीकृत कराकर रूपये 13,14,000 /- (तेरह लाख चौदह हजार रूपये) ठगी करने के मामले में फरार मां-बेटा गिरफ्तार,
नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरीकछार का मामला, प्रकरण के अन्य दो आरोपी फरार, पतासाजी जारी,
थाना नारायणपुर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 76/2024 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज.
आरोपी का नाम – (1) श्रीमती सुलोचनी सोनी उम्र 58 साल, (2) विनोद सोनी उम्र 30 साल दोनों निवासी पकरीकछार थाना नारायणपुर जिला जशपुर (छ.ग.).
जशपुर/कुनकुरी, 30 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना नारायणपुर क्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने दिनांक 23 अगस्त 2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि यह खेती, मजदूरी का कार्य करती है। वर्ष 2022 में इसके पूर्व परिचित पास के गांव के रहने वाले सुलोचनी सोनी, विनोद सोनी एवं अन्य के द्वारा इसके घर में आकर घर बनाने एवं शादी कराने के नाम से धोखे से चेतन बैंक का लोन फार्म भरवा कर एवं फिंगर प्रिंट लेकर कुल 60,000/- रूपये की ठगी की गई है। इसी प्रकार इसके लावा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम की अन्य 16 महिलाओं से अलग-अलग समय में जाकर विभिन्न बैंक जैसे – प्रगति बैंक, सूर्योदय बैंक, वेलस्टर बैंक, फिजन बैंक, बंधन बैंक का धोखे से लोन फार्म भरवाकर उनका फिंगर प्रिंट लेकर उनसे कुल रूपये 13,14,000/- (तेरह लाख चौदह हजार रूपये) ठगी करने की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद उक्त प्रकरण के आरोपीगण गांव छोड़कर फरार हो गये थे, पतासाजी की जा रही थी।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त प्रकरण के आरोपीगण मां-बेटा अपने ग्राम में आये हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना नारायणपुर से पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में इनके द्वारा उक्त ठगी के अपराध को अन्य दो आरोपियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया गया हैं, ठगी की गई रकम को खर्च कर देना बताये। दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक सतीश सोनवानी, उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव, प्रधान आरक्षक 498 पूरनचंद पटेल, प्रधान आरक्षक 174 रंजीत खलखो, आरक्षक 602 प्रदीप भगत, सैनिक 339 विरेन्द्र भगत, सैनिक 349 ओमप्रकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – उक्त ठगी के मामले में जशपुर पुलिस द्वारा आरोपी मां-बेटा को गिरफ्तार किया गया है, प्रकरण में अन्य दो आरोपी फरार हैं, पतासाजी की जा रही है।