मृतिका द्वारा आरोपी को रोजाना शराब पीने एवं लड़ाई-झगड़ा करने की बात को लेकर टोकने पर आरोपी पति द्वारा आवेश में आकर मृतिका को जलावन की लकड़ी एवं दरवाजा के हुड़की से गंभीर चोट पहुँचा कर की गई थी हत्या.
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दरवाजा का हड़का, जलावन की लकड़ी का डंडा, घटना के दौरान पहना गया जैकेट किया गया बरामद.
थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 271/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर की जा रही विवेचना.
अंबिकापुर, 5 नवंबर / आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी लरंग साय चौधरी साकिन जुड़वानी थाना लखनपुर द्वारा दिनांक 04 नवंबर 2024 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 04 नवंबर 2024 को सुबह परिवार के लोग घर के बाहर आग ताप रहे थे, कि उसी समय प्रार्थी के बड़े पापा का लड़का घुरसाय प्रार्थी के घर आया और बताया कि दिनांक 03 नवंबर 2024 को घुरसाय का उसकी पत्नी छिछोबाई से आपसी लड़ाई-झगड़ा विवाद घर के परछी के पास हुआ था। जिसमें घुरसाय लड़ाई झगड़ा के दौरान आवेश में आकर अपनी पत्नी को दरवाजा के हुड़का एवं जलावन की लकड़ी के डंडा से मारपीट कर हत्या कारित कर देना बताया हैं। इस सूचना पर परिवार के लोग मौक़े पर जाकर देखे हैं, जो मृतिका छिछोबाई अपने घर मे परछी में मृत हालत में पड़ी हुई थी और खून निकला हुआ था, चोट का निशान भी दिखाई दे रहा था। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 271/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर मृतिका के शव का निरिक्षण कर शव पंचनामा किया गया, मामले में परिजनों एवं गवाहों का कथन लेख कर मामले के आरोपी घुरसाय को पकड़ कर पूछताछ किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम घुरसाय उम्र 45 वर्ष साकिन जुड़वानी थाना लखनपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक 03/11/2024 को पत्नी छिछोबाई आरोपी को रोजाना शराब पीने एवं लड़ाई-झगड़ा करने की बात बोल कर विवाद कर रही थी। इसी बात पर आरोपी गुस्से में आकर मृतिका को दरवाजा का हड़की से मारपीट करने लगा, हड़का टूटने पर बाद में जलावन की लकड़ी के डंडा से मारपीट कर सर, माथा, छाती, हाथ पैर में गंभीर चोट कारित कर दिया, जिससे मृतिका मौक़े पर बेहोश हो कर फौत कर गयी। आरोपी घटना दिनांक को डर से अपने घर में ही रहना बताया, अगले सुबह अपने परिजनों को अपनी पत्नी की हत्या कर देने की जानकारी दिया हैं। आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कारित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दरवाजा का हड़का एवं जलावन की लकड़ी का डंडा बरामद किया गया हैं, आरोपी के कब्जे से घटना के दौरान पहना गया जैकेट जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उपनिरीक्षक प्रेम प्रकाश खुटिया, आरक्षक जानकी राजवाड़े, आरक्षक अमरेश दास, आरक्षक रामप्रसाद पैकरा, आरक्षक श्याम सुन्दर, आरक्षक अभिषेक राठौर, आरक्षक बन्दे केरकेट्टा सम्मिलित रहे।