जशपुर अपराध : मोटर साइकिल लूट और हत्या के प्रयास का फरारी काट रहा आरोपी गिरफ्तार…. भेजा गया जेल.
November 6, 2024आरोपी गुण्डा बदमाश जर्नादन नायक के विरूद्ध थाना आस्ता में पूर्व से दुष्कर्म, मारपीट जैसे कई अपराध पूर्व से दर्ज.
आरोपी जर्नादन नायक के विरूद्ध थाना आस्ता में अपराध क्रमांक 52/23 धारा 294, 506, 323, 34, 325, 307, 394 भा.द.वि. का अपराध दर्ज,
आरोपी से लूटी गई संपत्ति बरामद, प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार, पतासाजी जारी.
जशपुर/कुनकुरी, 6 नवंबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामदेव राम नायक उम्र 52 साल निवासी ग्राम कोड़ी थाना जारी जिला गुमला (झारखंड) ने दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को थाना आस्ता में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र मनोज नायक दिनांक 09 अक्टूबर 2023 को अपने घर से मोटर सायकल क्रमांक जे.एच. 07 जी 1697 में रिश्तेदार को बैठा कर उन्हें ग्राम तलोरा थाना आस्ता में छोड़ने आया था, परंतु छोड़ने के उपरांत वह शाम तक वापस घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा मनोज नायक की पतासाजी करने के दौरान उन्हें रात्रि लगभग 08:30 बजे ज्ञात हुआ कि वह ग्राम हर्राडीपा के पास चोटिल अवस्था में बेहोश पड़ा हुआ है, उसे ग्रामीणों की सहायता से उठाकर ईलाज हेतु जिला अस्पताल जशपुर लाया गया। डॉक्टरों द्वारा जशपुर से रिफर करने पर मनोज नायक को रांची ईलाज हेतु लेकर आये।
मनोज नायक ने होश आने पर बताया कि ग्राम हर्राडीपा में मोटर सायकल क्रमांक जे.एच. 07 जी 1697 से पहुंचने के दौरान उसी गांव का जनार्दन नायक अपने एक अन्य साथी के साथ रास्ते में मिला था, जो उससे पुरानी रंजिश को लेकर, अश्लिल गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये टांगी से वार कर रोड के किनारे फेंक दिये था एवं मोटर सायकल, मोबाईल इत्यादि को लूट लिये। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना आस्ता में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी फरार थे, लगातार पतासाजी की जा रही थी।
विवेचना के दौरान दिनांक 04 नवंबर 2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि फरार चल रहा आरोपी जनार्दन नायक अपने गृह ग्राम हर्राडीपा में आया हुआ है और छिपकर रह रहा है। इस सूचना पर तत्काल थाना आस्ता से पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर उक्त आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में उसके द्वारा अपने एक साथी के साथ मिलकर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया है एवं उसके कब्जे से लूटी गई मोटर सायकल क्रमांक जे.एच. 07 जी 1697, मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त टांगी को जप्त किया गया है। आरोपी जनार्दन नायक के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 04 नवंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आरोपी के विरूद्ध पशु क्रूरता के मामले में पृथक से स्थाई वारंट भी जारी किया गया था। आरोपी जनार्दन नायक उर्फ संतू नायक के विरूद्ध थाना आस्ता में दुष्कर्म, मारपीट जैसे कई अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है तथा थाना आस्ता क्षेत्र का गुण्डा बदमाश भी है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आस्ता उपनिरीक्षक संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेश गौर, प्रधान आरक्षक संदीप एक्का, आरक्षक जगनारायण, आरक्षक अम्बुज सिंह, आरक्षक अविज खलखो, महिला आरक्षक अल्पना एक्का का सराहनीय योगदान रहा है।